Friday, December 20, 2013
Wednesday, November 27, 2013
Jagdish Ki Report :: Generation Change.
Generation Change
First came : Hit.
Then Came : Super Hit.
After That it was : Super Duper Hit
And Now
Introducing
Sooper Se Ooper.
Sunday, September 15, 2013
समाचार पत्र का स्वरुप – 15

विशेष संवाददाता :: से अभिप्राय उस व्यक्ति से है
जो संसदीय, राजनीतिक तथा सामान्य महत्व से सम्बंधित समाचारों के बारे में नियमित रूप
से लिखने तथा व्याख्या सम्बन्धी जिम्मेदारी के निर्वाह करता है .
चीफ रिपोर्टर :: से अभिप्राय उस व्यक्ति से है
जो समाचारपत्र के प्रकाशन केंद्र पर कार्यरत सभी रिपोर्टरों का प्रभारी होता है . वह
इन रिपोर्टरों के काम का निरिक्षण करने के साथ राजनीति या जन महत्व से सम्बंधित खबरों
की व्याख्या करता है.
Sunday, August 4, 2013
समाचार पत्र का स्वरुप – 14
सम्पादकीय विभाग
संपादक
:: संपादक का अर्थ उस व्यक्ति से जो एक समाचारपत्र के सम्पादकीय विभाग में निर्देशन
और निरिक्षण की जिम्मेदारी निभाता है .
कार्यकारी संपादक :: कार्यकारी संपादक का अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है जो एक समाचारपत्र में सम्पादकीय कार्य में सहायता करता है .
स्थानीय संपादक :: स्थानीय संपादक की अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है जो किसी समाचारपत्र के मूल प्रकाशन से अन्यत्र प्रकाशन केंद्र पर संपादक पद की जिम्मेदारी निभाता है.
सह
संपादक , संयुक्त संपादक अथवा उपसंपादक :: से अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है जो संपादक
को उसके कार्य में सहयोग दे। साधारणतया किसी मुद्दे पर टिपण्णी, दृष्टी कोण, अग्रलेख
लिखने में सहायता तथा इसी तरह समीक्षा, टिपण्णी या आलोचनात्मक लेखन में मदद करता है
समाचार
संपादक :: से अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है जो समाचारपत्र में समाचार शाखा के कार्यो
में समन्वय और निरिक्षण का कार्य करता है।
Saturday, July 20, 2013
समाचार पत्र का स्वरुप – 13
विविध
पत्रकार - 02
आज कल के समाचारपत्रों में अर्थ और वाणिज्य समाचारों का प्रचलन तेजी से बड़ा है. व्यापार वाणिज्य उद्योग तथा अर्थ से सम्बंधित समाचारों, शेयर बाज़ार तथा मंडियों के बाज़ार भाव इत्यादि के लिए समाचारपत्रों के एक से तीन पृष्ट सुरक्षित रखे जाते है . इसके लिए भी सम्पादकीय विभाग में आर्थिक डेस्क या आर्थिक संपादक की व्यवस्था की जाती है . इनकी मदद के लिए अलग अलग संवाददाताओ की नियुक्ति की जाती है . कॉर्पोरेट सेक्टरो के जाल ने तो आर्थिक पत्रकारिता को नए आयाम दिए है .
आज
के दॊर में फिल्म जगत से जुड़े समाचारों को भी प्रमुखता दी जाने लगी है . प्राय बुधवार
या शुक्रवार को समाचारपत्र फ़िल्मी मैगज़ीन के रूप में दो या चार पृष्ठों में अतिरिक्त
सामग्री देते है . जिन्हें फ़िल्मी दर्शक अत्यंत चाव से पड़ते है . फ़िल्मी मैगज़ीन के
लिए समाचारपत्र फिल्म संपादक की सेवाए लेते है
प्राय
हर समाचारपत्र रविवार को चार, छः अथवा आठ पृष्ठों में रविवारीय परिशिस्ट से सम्बंधित सामग्री देते है. इनमे पृष्ठों के अनुसार
कहानी, उपन्यास, लघुकथा, फीचर, रिपोतार्ज, गीत, ग़ज़ल, खेल, सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियों
से सम्बंधित साप्ताहिक समीक्षा, बच्चो तथा महिलाओ से जुडी सामग्री दी जाती है .
Subscribe to:
Posts (Atom)