
विशेष संवाददाता :: से अभिप्राय उस व्यक्ति से है
जो संसदीय, राजनीतिक तथा सामान्य महत्व से सम्बंधित समाचारों के बारे में नियमित रूप
से लिखने तथा व्याख्या सम्बन्धी जिम्मेदारी के निर्वाह करता है .
चीफ रिपोर्टर :: से अभिप्राय उस व्यक्ति से है
जो समाचारपत्र के प्रकाशन केंद्र पर कार्यरत सभी रिपोर्टरों का प्रभारी होता है . वह
इन रिपोर्टरों के काम का निरिक्षण करने के साथ राजनीति या जन महत्व से सम्बंधित खबरों
की व्याख्या करता है.
No comments:
Post a Comment