Saturday, September 1, 2012

समाचार पत्र का स्वरुप - 10



संवाददाता  [ रिपोर्टर ]



संपादकीय विभाग के लिए संवाददाता उस नाड़ी के सामान है जो समुद्र में समाचार रूपी जलराशि लेकर आती है. अख़बार जिस स्थान से प्रकशित होता है वहां के समाचारों के संकलन के लिए नगर संवाददाता अथवा सिटी रिपोर्टर [आवश्यकतानुसार एक से चार पांच तक ] नियुक्त किये जाते है. संख्या के अनुसार इनका कार्यविभाजन किया  जाता है. खेल, सांस्कृतिक,वाणिज्य तथा विभिन्न समारोह से सम्बंधित समाचारों का संकलन इन संवाददाताओ द्वारा किया जाता है. इसी तरह कार्यालय संवाददाता, समाचार पत्र कार्यालय में आने वाली प्रेस विज्ञप्रियो के आधार पर समाचार बनाते है. सीनियर रिपोर्टर को चीफ रिपोर्टर बनाया जाता है जो अपने सहयोगी संवाददाताओ से काम लेते है. समाचारपत्र प्रकाशन केंद्र से बाहर के शहरो में भी अंशकालीन संवाददाता [ स्ट्रिगर ] नियुक्त किये जाते है जो समाचारों को प्रेषण का काम करते है.


No comments:

Post a Comment