Sunday, August 4, 2013

समाचार पत्र का स्वरुप – 14

सम्पादकीय विभाग 

संपादक :: संपादक का अर्थ उस व्यक्ति से  जो एक समाचारपत्र के सम्पादकीय विभाग में निर्देशन और निरिक्षण की जिम्मेदारी निभाता है .

कार्यकारी संपादक :: कार्यकारी संपादक का अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है जो एक समाचारपत्र में सम्पादकीय कार्य में सहायता करता है .

स्थानीय संपादक :: स्थानीय संपादक की अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है  जो किसी समाचारपत्र के मूल प्रकाशन से अन्यत्र प्रकाशन केंद्र पर संपादक पद की जिम्मेदारी निभाता है.


सह संपादक , संयुक्त संपादक अथवा उपसंपादक :: से अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है जो संपादक को उसके कार्य में सहयोग दे। साधारणतया किसी मुद्दे पर टिपण्णी, दृष्टी कोण, अग्रलेख लिखने में सहायता तथा इसी तरह समीक्षा, टिपण्णी या आलोचनात्मक लेखन में मदद करता है


समाचार संपादक :: से अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है जो समाचारपत्र में समाचार शाखा के कार्यो में समन्वय और निरिक्षण का कार्य करता है।


No comments:

Post a Comment