Saturday, August 18, 2012

समाचार पत्र का स्वरुप - 09


विशेष संवाददाता 

जैसा की नाम से विदित है विशेष संवाददाता की अपने समाचारपत्र में अहम् भूमिका है. वह एक तरह से अपने पत्र का प्रतिनिधि होता है. वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर विशेष संवाददाता की नियुक्ति की जाती है. अपने नाम के अनुरूप विशेष संवाददाता  अख़बार के लिए विशिष्ट [ Exclusive ] समाचार देने का प्रयास करते है. केंद्र स्तर पर तथा राज्यों की राजधानियों में विशेष संवाददाता को संसद तथा विधान सभा के कवरेज और किसी मंत्रालय या विभाग विशेष की जिम्मेदारी दी जाती है. वह विशिष्ट व्यक्तियो से अपने समाचारपत्र के लिए इन्टरव्यू लेता है तथा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, या मंत्रियो के साथ आवश्यकतानुसार विदेशी दौरों में साथ जाता है.
विशेष संवाददाता एक स्वतंत्र पंछी के सामान है जो अख़बार के रोज़मरा कार्यो से बंधा नहीं होता है लेकिन समाचारों तथा घटनाक्रम के बारे में उसकी गिद्ध दृष्टि होती है. इसी आधार पर वे राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय घटनाक्रम को बेहतर समीक्षा करने में समीक्षा होते  है.

No comments:

Post a Comment